किसी भी सुन्दर लड़की को कैसे पटाए?

किसी भी सुन्दर लड़की को कैसे पटाए?



दोस्तों, जिससे आप पटाना चाहते हैं उसके बारे में थोड़ा जानकारी ले लें कि लड़की कैसी है वो क्या चाहती है पसंद ना पसंद,रहने-सहन, वो किस तरह की बातें पसंद करती है। इसके अनुसार ही आपको उस लड़की से बात करनी है।

लड़की अपने जीवनसाथी में क्या चाहती है?

लड़की अपने जीवनसाथी में अच्छे गुण जैसे अच्छे व्यवहार, अच्छे अदात, और उसे जीवन भर प्यार करें। और रूठे तो मनाये उसे,हर दुःख -सुख में साथ रहे। सबसे ज्यादा आप उससे प्यार करते हैं। इस तरह से थोड़ा दिमाग़ लगा के लड़की को विश्वास दिलाना पड़ता है कि आप उसके लिए फिट है।

एक-दो बार कोशिश किया पर, आप के तरफ लड़की भाव या ध्यान नहीं देती है तो क्या करें? हो सकता है आप से भी अच्छा बालक मित्र हो तो इस स्थिति में आप को बहुत मेहनत करना पड़ेगा।

लड़की जहां रहती है उसके आस-पास एक दोस्त बनाना पड़ेगा। जो लड़की से बातचीत करता हो। दोस्त से तुम रोज मिलने जाना जब लड़की घर में हो। दोस्त को हो सकें तो मत बाताना कि लड़की के लिए तुम दोस्त बनें हो । रोज लड़की के नज़र में आना है पर लड़की को इग्नोर करना है वो शायद बात भी करना चाहे तो भी हम बोल निकल जा । हर रोज ऐसे ही करना है और तुम्हारा दोस्त के द्वारा तुम्हारा टाईलेंट, अच्छाईयां लड़की तक पहुंचे।

 कोई भी सुन्दर लड़का या लड़की को देखकर अनदेख करने से अच्छा नहीं लगता है। दोस्तो, तब तक ऐसा करना है, जब तक कि लड़की पट न जाए। लड़की या लड़का तितली की तरह होती है पकड़ने की कोशिश करो तो भाग जाती हैं। और कुछ न करो तो तुम्हारे पिछे पिछे आती हैं। प्यार एक ऐसा चीज़ है जिस पर आप ज्यादा दिखाओगे।वहीं इस प्यार को कदर नहीं करेंगी आपको इसे दुःख होगा। अक्सर लोगों साथ ऐसा ही होता है। इसलिए प्यार करते भी तो जितना जरूरी है उतना ही प्यार दिखाएं।

 प्यार को एक दुसरे पर गहरा कैसे करें?

 १.पहले अच्छे तरह से बात कर लें। फिर आपके साथी को बिना बताए गयाब हो जाओ।

 २.फोन भी रिसीब मत करना देख ना की कितनी बार वो फोन करती है।

 ३.फोन उठाने में जल्दबाजी न करें।

 ४.15-20फोन या १दिन के बाद फोन रिसीव करोगे वो ढटेगा तो घबराना नहीं । कुछ भी बोल देना मैं काम में फांसा हुआ था। 

खुद टाराई करो की जब तुम्हारा फोन कोई नहीं उठाता तो कैसा लगता है।

 इस तरह से प्यार गहरा होता है।

comment kare

 l help you?


Comments

Popular posts from this blog

Hari krishna Pingua history

Hari krishna pingua